Wednesday, March 12, 2025
Homeसमाजमहामंडलेश्वर संत भगत प्रकाश की अगवानी में उमड़ेगा सिंधी समाज, शोभायात्रा के...

महामंडलेश्वर संत भगत प्रकाश की अगवानी में उमड़ेगा सिंधी समाज, शोभायात्रा के बाद होगा सत्संग

केकड़ी, 01 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अमरापुर दरबार जयपुर प्रेम प्रकाश मंडल के पीठासीन संत महामंडलेश्वर भगत प्रकाश बुधवार को केकड़ी आएंगे। वे यहां सिंधी समाज की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सिंधी समाज अध्यक्ष चेतन भगतानी ने बताया कि संत भगत प्रकाश 2 अक्टूबर बुधवार शाम को 5:00 बजे केकड़ी पहुंचेंगे। उनका जयपुर रोड पर सिंधी समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

गोशाला सत्संग भवन में होगा सत्संग भव्य अगवानी के बाद संत भगत प्रकाश को शोभा यात्रा के रूप में देवगांव गेट स्थित गौशाला सत्संग भवन लाया जाएगा। जहां पर उनके द्वारा प्रेम प्रकाश ग्रंथ की पावन वाणियों के वाचन के साथ साथ भजन कीर्तन होगा। सत्संग समारोह में केकड़ी, मालपुरा, सरवाड़, देवली आदि स्थानों की संगते भाग लेगी। सत्संग के बाद समस्त साध संगत का आम भंडारा रखा गया है।

RELATED ARTICLES