Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजसिंध के खानपान की सुगन्ध से महका सिंधीयत मेला, रंगारंग प्रस्तुतियों ने...

सिंध के खानपान की सुगन्ध से महका सिंधीयत मेला, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी, 09 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चेटीचण्ड महोत्सव के तहत सोमवार रात्रि को अजमेर रोड स्थित होटल वृंदा में सिंधियत मेले का आयोजन किया गया। शुरुआत में समाज के प्रबुद्धजनों ने भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया व आरती की। मेले के दौरान सिंधी खानपान की स्टॉल लगाई गई। महिला, पुरुषों व बच्चों ने सिंध के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। युवा वर्ग ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। महिलाओं एवं बच्चों ने गीत, कविता आदि प्रस्तुत कर मन मोह लिया। महोत्सव के तहत मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए गए।

केकड़ी: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती महिलाएं।

जयंती पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम मीडिया प्रभारी रामचन्द टहलानी ने बताया कि चेटीचंड के पावन पर्व पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे विशाल वाहन रैली, दिन में 11:45 बजे पाठ साहब, 1:00 बजे आम भंडारा (भोजन प्रसादी) एवं शाम को 6:00 बजे केकड़ी के विभिन्न मार्गों से झांकियों से सुसज्जित एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो रात को 9:00 बजे पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर के पास महिला घाट के कुएं पर पावन ज्योत का विसर्जन करने के साथ समाप्त होगी। शोभायात्रा के बाद कुंज मंदिर में समस्त समाज के लिए प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES