Site icon Aditya News Network – Kekri News

रिकॉर्ड तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने सीताराम, शांतिलाल को मिला युवा ब्रिगेड का जिम्मा

केकड़ी: वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी की आमसभा गुरुवार को अजमेर रोड स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव (अजमेर सराधना) एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तमचंद वैष्णव (ताजपुरा) ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सीताराम वैष्णव डाबर को लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ बृजकिशोर वैष्णव (बघेरा) को कोषाध्यक्ष व रामधन वैष्णव (शेषपुरा) को सचिव बनाया गया। इस दौरान वैष्णव युवा ब्रिगेड परिक्षेत्र केकड़ी के चुनाव भी संपन्न हुए। जिसमें शांतिलाल वैष्णव (सलारी) को युवा अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी का गठन जल्द ही किया जाएगा।

विकास कार्यों पर जोर: अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सीताराम वैष्णव ने अपने संबोधन में समाज के विकास कार्यों के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा व्यक्त की। उन्होंने घोषणा की कि छात्रावास परिसर में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से एक भव्य डोम का निर्माण प्रस्तावित है। जो शैक्षणिक और सामाजिक आयोजनों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। उन्होंने समाज में एकता व सहयोग की भावना को सशक्त बनाना अपनी प्रथम प्राथमिकता बताया। आमसभा में केकड़ी, अजमेर, सरवाड़, सावर, बघेरा सहित कई स्थानों से आए समाजबंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सचिव गोपी किशन वैष्णव ने किया।

Exit mobile version