Site icon Aditya News Network – Kekri News

एसआईटी के एक्शन से खनन माफिया में हड़कंप, 100 टन अवैध बजरी व एक डंपर जब्त

केकड़ी: अवैध बजरी जब्त करने की कार्रवाई करती एसआईटी टीम।

केकड़ी, 12 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खारी नदी के पास देवपुरा क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान टीम ने मौके से लगभग 100 टन अवैध रूप से स्टॉक की गई बजरी को जब्त कर लिया। इसके साथ ही अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर को भी पकड़ा है।

उच्चाधिकारी रहे मौजूद अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु के निर्देशन एवं खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता जीके गुरुबक्षानी व एएमई मनोज तंवर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान में खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। कार्रवाई के दौरान एसआईटी टीम में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, खनिज विभाग के फोरमैन सतीश चौहान व सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

Exit mobile version