Friday, August 29, 2025
Homeखेलकूददक्ष प्रशिक्षक निखार रहे खिलाड़ियों का खेल कौशल, राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के...

दक्ष प्रशिक्षक निखार रहे खिलाड़ियों का खेल कौशल, राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी ले रहे है शिविर में भाग

केकड़ी, 15 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): 68वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियागिता हॉकी 17 वर्ष छात्र—छात्रा का आयोजन 22 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक रोहतक (हरियाणा) में होगा। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान की टीमों का प्रशिक्षण यहां महात्मा गांधी राजकीय पायलेट विद्यालय में आरम्भ हो गया है। शिविराधिपति एवं प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल ने बताया कि हनवन्त सिंह राठौड़ छात्रों की टीम एवं पिंकी कुमारी छात्राओं की टीम को प्रशिक्षित कर रहे है।

केकड़ी: राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान के छात्रों की टीम।

यह है टीमें छात्र टीम में आर्यन चौधरी, परमेश्वर चौधरी, एजाज बिसायती, गगनदीप सिंह, मनीष, आदित्य प्रताप सिंह, सोनू बलाई, मनीष सियाग, अर्जुन, बबलू, हर्षदीप सिंह, करणवीर सिंह, विजयपाल, आदित्य राय, हिमांशु, अंकित राठौर, तनवीर व आदित्य शामिल है। इसी प्रकार छात्रा टीम में रविना, मनभर, पूजा जाट, सोनू, सुनिता, योगिता, अनुष्का, पुष्पा कंवर, सोनिया, प्रियंका, अंजलि, ममता, यशवी, स्नेहा, खुशबू, पायल, मुस्कान व पिंकी चौधरी शामिल है।

RELATED ARTICLES