Site icon Aditya News Network – Kekri News

निरंकारी मिशन का सामाजिक सरोकार, नर्सिंग संस्थान में लगाए फल व छायादार पौधे

केकड़ी: नर्सिंग संस्थान में पौधरोपण करते संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं पीएमओ डॉ. जांगिड़।

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से आयोजित वननेस वन अभियान के चौथे चरण में रविवार को नायकी के समीप स्थित राजकीय मॉडल नर्सिंग कॉलेज में विभिन्न प्रजातियों के 60 पौधे लगाए गए। इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थि​त रहे।

विभिन्न प्रजातियों के लगाए पौधे केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक चले अभियान के दौरान संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने कदम, कचनार, आंवला, हारसिंगार, नीम, मौलश्री, लेसुड़ा, शहतूत, जामुन, अशोक, गुल्लर सहित विभिन्न प्रजाति के 60 पौधे लगाए।

70 सदस्यों ने निभाई भागीदारी मीडिया सहायक रामचन्द टहलानी ने बताया कि शुरुआत में सद्गुरू प्रार्थना की गई। अभियान में केकड़ी, गुलगांव व टांकावास सेवादल व फाउंडेशन के लगभग 70 सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई। आज लगाए गए पौधों का 3 साल से 5 साल तक लगातार देख-रेख एवं रखरखाव फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version