Site icon Aditya News Network – Kekri News

एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई नशा न करने की शपथ, बोले-नशा ही नाश की जड़ है, इससे दूरी बनाकर रखें

केकड़ी: एसपी कार्यालय में पुलिसकर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल।

केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने एसपी कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मियों को स्वयं नशा नहीं करने एवं अन्य को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा ही नाश की जड़ है, इससे दूरी बनाकर रखें। नशे से न सिर्फ शरीर को नुकसान होता है, अपितु नशे की लत के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। धन की कमी से कई परिवार और जिंदगियां नष्ट हो जाती है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, सीआई कुसुमलता सहित अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

चलाया गया है विशेष अभियान एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि जिले में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ दिलाई है। वहीं पुलिसकर्मियों को अपने परिवारजन, इष्ट-मित्र के साथ आस-पड़ोस और क्षेत्र में भी नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया है। आने वाले दिनों में नशे की रोकथाम के साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जाएंगे।

Exit mobile version