केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सजगता जरूरी है। आगामी दिनों में आयोजित कावड़ यात्रा, ताजिया आदि को लेकर थाना स्तर पर सीएलजी की बैठकों का आयोजन किया जाए तथा आवश्यक प्रबंध किए जाए। जिससे लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति कायम रह सके। वे शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित एसपी ऑफिस में आयोजित जिला पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को नए कानून से अवगत कराने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।
गश्त को प्रभावी बनाया जाए एसपी बंसल ने कहा कि महिला अत्याचार व एससी एसटी एक्ट के मामलों का त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित हो, चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ की जाए, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाए, यातायात एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाए, बीट क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जाए, पेंडिग मामलों एवं मालखाना के मालों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए तथा नियमित होने वाली गश्त को प्रभावी बनाया जाए।
ये रहे मौजूद बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सीआई कुसुमलता, टोडारायसिंह थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह, सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी, भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, मोर थानाधिकारी शंकरराम कड़वा, सराना थानाधिकारी विजय मीणा व बोराड़ा थानाधिकारी धर्मपाल मीणा समेत पुलिस अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।