केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ में नवनिर्मित 132 केवी जीएसएस को चार्ज करने के कारण गुरुवार को केकड़ी व सरवाड़ इलाके के ग्रामीण फीडर पर विद्युत आपूर्ति चार घण्टे बाधित रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को नवनिर्मित 132 केवी जीएसएस सरवाड़ को चार्ज किया जाएगा। इसके कारण सहायक अभियंता केकड़ी व सहायक अभियंता सरवाड़ के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी ग्रामीण 11 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति अपरान्ह 12 बजे से सायं 4 बजे तक बंद रहेगी।
