Site icon Aditya News Network – Kekri News

कॉलेज विद्यार्थियों के लिए खास खबर: सरकार ने बढ़ाई एडमिशन की अंतिम तिथि, अब 10 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 04 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए कॉलेजों में एडमिशन की तिथि को बढ़ा दिया है। नोडल प्रवेश प्रभारी डॉ नीता चौहान ने बताया कि अब विद्यार्थी 10 जुलाई तक स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कॉलेजों द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की तिथि 13 जुलाई रहेगी। अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 15 जुलाई को होगा। अभ्यर्थी कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के बाद ई मित्र पर 18 जुलाई तक शुल्क जमा करा सकेंगे। विद्यार्थियों की पहली सूची का प्रकाशन 19 जुलाई को होगा और विषय आवंटन 20 जुलाई को होगा।

अब तक प्राप्त हुए आवेदन नोडल प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में बीए प्रथम वर्ष की 300 सीटों के लिए 700 आवेदन, वाणिज्य में 100 सीटों के लिए 46 आवेदन, विज्ञान (बायो) में 88 सीटों के लिए 150 एवं गणित में 88 सीटों के लिए 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। राजकीय महाविद्यालय कादेड़ा में कला वर्ग की 200 सीटों के लिए 48, राजकीय महाविद्यालय सावर में विज्ञान वर्ग (बायो) की 88 सीटों के लिए 51, गणित की 88 सीटों के लिए 08 आवेदन एवं कला वर्ग की 200 सीटों के लिए 161 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जो विद्या​र्थी आवेदन पत्र भरने से वंचित रह गए हैं वे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन ई-मित्र पर जाकर कर सकते है।

Exit mobile version