केकड़ी, 07 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रमजान उल मुबारक के पाक महीने में विशेष इबादत की रात शबे कद्र के दौरान शनिवार रात्रि को बघेरा स्थित जामा मस्जिद में विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान मस्जिद को दुल्हन की तरह सजाया गया। कार्यक्रम में पेश इमाम हाफिज गुलजार अहमद और तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज शहंशाह आलम का आम मुस्लिम समाज कमेटी की तरफ से स्वागत करके नगद राशि का इनाम दिया गया। शुरुआत में वक्ताओं ने रमजान के महीने की फजीलत बताई। उसके बाद आम मुस्लिम समाज और नौजवान कमेटी द्वारा दोनों का माल्यार्पण और साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने इनाम इकरार से नवाजा।
तबर्रुक तक्सीम किया स्वागत अभिनंदन के बाद परवरदिगार की बारगाह में विशेष दुआ की गई। जिसमें मुल्क में अमन चैन भाईचारा और आसमानी आफतों से बचाने के लिए दुआएं की गई। कार्यक्रम के अंत में फातिहा पढ़ी गई और उपस्थित लोगों में तबर्रुक तक्सीम किया गया। सलातो सलाम पढ़ने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। उसके बाद पूरी रात इबादत का दौर चलता रहा। इस मौके पर शहाबुद्दीन बिसायती, जाकिर जारोली, महबूब देशवाली, अब्दुल सत्तार, महबूब मंसूरी, सिकंदर अली, नूर मोहम्मद, रउस बैग सिलावट, मोहम्मद उमर, हफिज नीलगर, बाबू खान सहित मुस्लिम समाज के अनेक जने मौजूद रहे।