Site icon Aditya News Network – Kekri News

रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं में दिखा सेवा का जज्बा, रक्तवीरों ने दिखाया उत्साह

केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साहवर्धन करते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अन्य।

केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रविवार को अजमेर रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं शिक्षाविद ज्ञानचंद सुराणा, समाजसेवी कृष्णानंद तिवाडी, रमेश माहेश्वरी, नायब तहसीलदार रमेश राजोरा व जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ विशिष्ट अति​थि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर के डॉ. आयुष वर्मा व गंगा सिंह, केकड़ी जिला अस्पताल के डॉ. अभिषेक पारीक एवं जनाना अस्पताल अजमेर के डॉ. त्रिलोक मीणा के नेतृत्व में आई टीमों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया।

केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तवीर।

भ्रांतियां दूर करने की जरूरत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि रक्त नालियों में बहाने के बजाए नाडिय़ों में बहाने से ही मानवीयता के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे। रक्तदान के प्रति फैली हुई भ्रान्तियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। दुनियां की हर वस्तु का निर्माण फैक्ट्रियों में किया जा सकता है लेकिन रक्त का निर्माण जीवित व्यक्ति के शरीर में ही हो सकता है। रक्त की एक बूंद से मरणासन्न व्यक्ति के प्राण बचाए जा सकते है। रक्तदान से मनुष्य के शरीर में होने वाला रक्त संचरण ठीक रहता है।

केकड़ी की एक व अजमेर की दो टीम ने किया रक्त संग्रहण केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय, अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल एवं अजमेर के जनाना अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 212 महिला-पुरूषों ने रक्तदान किया। इसमे से केकड़ी टीम ने 87, जेएलएन अजमेर ने 65 एवं जनाना अजमेर ने 60 यूनिट रक्त संकलन किया। शिविर में मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट, भारत विकास परिषद, बढ़ते कदम संस्थान समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तथा सेवा कार्यों में सहयोग किया। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र के साथ एक उपहार भेंट किया गया।

केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तवीर।

विभिन्न ब्रांचों से आए सेवादारों ने किया सहयोग मीडिया सहायक रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि जोनल इंचार्ज धम्मनदास निरंकारी की देखरेख एवं केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी, सेवादल इंचार्ज प्रेमचन्द जेठवानी, टांकावास सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार, टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी, गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल, मालपुरा ब्रांच मुखी सुरेश कुमार के नेतृत्व में सेवादारों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. मुकेश माथुर, सिंधी भ्रात्री संरक्षक मंडल के शंकर होतचंदानी, बाबूलाल भगतानी, प्रमुख व्यवसायी, शिवरतन मूंदड़ा, आनंद शारदा, हरिनारायण मंत्री, रामनारायण करवा समेत अनेक अतिथियों ने शिविर का अवलोकन किया तथा रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया।

Exit mobile version