Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलकूदएम.एल.डी. इंटरनेशनल अकादमी में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट: खेल मैदान में दिखा...

एम.एल.डी. इंटरनेशनल अकादमी में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट: खेल मैदान में दिखा उत्साह, क्विज में चला दिमागी जादू, विजेताओं ने बटोरी सुर्खियां

केकड़ी, 23 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित एम.एल.डी. इंटरनेशनल अकादमी में चल रहे तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। खेल के मैदान से लेकर क्विज कांटेस्ट तक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा व अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कप्तानों व उनकी टीमों ने शानदार खेल दिखाया। वॉलीबॉल में कप्तान आशीष की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। खो-खो में कप्तान कनिष्ठा की टीम विजयी रही। कबड्डी में कप्तान रुद्र प्रताप राठौर की टीम ने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर खिताब जीता।

केकड़ी: एम.एल.डी. इंटरनेशनल अकादमी में चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट के दौरान विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेते विद्यार्थी।

दौड़ व रोचक प्रतियोगिताएं: नन्हे खिलाड़ियों के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में भारी उत्साह नजर आया। हर्डल रेस (कक्षा 3) में हर्षवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रथम, ऋत्विक प्रताप सिंह ने द्वितीय व मनीत शर्मा ने तृतीय एवं हर्डल रेस (कक्षा 4) में लेहरेन नायक ने प्रथम, सौरभ कुमार ने द्वितीय व अभिजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थ्री लेग रेस (कक्षा 5) में आरवी सोनी व पलक यादव की जोड़ी पहले, रुद्राक्ष व यशराज दूसरे व जसवंत व अभिजीत की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।

क्विज कांटेस्ट में दिमागी कसरत: विद्यार्थियों को सैफरोन, व्हाइट व ग्रीन हाउस में बांटकर क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया। रैपिड फायर, बजर राउंड व पिक्चर हंट जैसे रोमांचक दौर हुए। ग्रुप एलकेजी-प्रेप में ग्रीन हाउस के कुनाल सिंह, समृद्धि व रुचिका विजयी रहे। ग्रुप कक्षा 1-2 में व्हाइट हाउस की भूमिका, पल्लवी व हिजा हयात ने जीत हासिल की। ग्रुप कक्षा 3-5 में सैफरोन हाउस के विनय जांगिड़, मेघना सोनी व रुद्राक्ष जेतवाल विजेता रहे।

केकड़ी: एम.एल.डी. इंटरनेशनल अकादमी में चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट के दौरान विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेते विद्यार्थी।

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास: प्रधानाचार्या संगीता कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व व आत्मविश्वास का संचार करते हैं। संस्था प्रमुख ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे सर्वांगीण विकास का आधार बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रगति जोशी एवं तृप्ति नामा ने किया। व्यवस्थाओं में मीडिया प्रभारी रामराज कुम्हार एवं वर्षा खंगारोत की सक्रिय भूमिका रही। प्रधानाचार्या ने अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES