केकड़ी, 04 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर खेल प्रभारी विकास चौधरी ने महाविद्यालय की दो छात्राओं को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इन छात्राओं को अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। छात्रा मोनिका जाट व आरती कहार ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की टीमों का प्रतिनिधित्व किया। मोनिका ने कबड्डी व आरती ने खो-खो टीम में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. रजनी, डॉ. कोमल, ज्योति मीना, तनु बसवाल व हंसराज मीना आदि मौजूद रहे।
