Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिसाधारण सभा में छाए बिजली—पानी के मुद्दे, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले— गरीब...

साधारण सभा में छाए बिजली—पानी के मुद्दे, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले— गरीब के आंसू पोंछना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी

केकड़ी, 05 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति की साधारण सभा सोमवार को पंचायत समिति सभागार में विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई। अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने की। सभा में उपजिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी, उपप्रधान राजूलाल धाकड़, जिला परिषद सदस्य सीताराम कुमावत, एडीएम दिनेश धाकड़, उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचोली, विकास अधिकारी सतीश बैरवा, तहसीलदार बंटी राजपूत सहित पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। साधारण सभा में प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने वार्षिक बजट का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।

आय व्यय का दिया ब्यौरा प्रधान होनहार सिंह ने बताया कि पंचायत समिति की अनुमानित आय 575.50 लाख व अनुमानित व्यय 537.87 लाख है। वहीं बचत 37.63 लाख है। पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों ने गांवों में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण के लिए विधायक शत्रुघ्न गौतम से मांग की। बैठक में स्कूलों में शिक्षकों, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्साकर्मियों सहित अन्य विभागों में रिक्त पदों की कमी के साथ ही पेयजल, सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे सामने आए। विभिन्न गांवों में व्याप्त गंदगी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा।
केकड़ी: पंचायत समिति की साधारण सभा को संबोधित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

विकास के लिए मिलकर करना होगा काम बैठक में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि राज बदल गया है। सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को मिलकर विकास के लिए धरातल पर काम करने की जरूरत है। पिछली सरकार के समय विकास का खूब ढिंढोरा पीटा गया। लेकिन हकीकत यह है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में विकास का विजन लेकर चले। गांव की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि गांव कीचड़ मुक्त हो, लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, गरीब की आंखों में आंसू ना आए यह जनप्रतिनिधि की जवाबदेही है।

विकास के लिए धन की कमी नहीं विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया है। जनता के सेवक बनकर काम करें। विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में दौरा कर समस्याओं का निस्तारण करें। आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में मौजूद सरपंच व सीआर प्रतिनिधियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आगे से बैठक में कोई भी प्रतिनिधि ना आए। जिसे जनता ने चुनकर भेजा है वो ही बैठक में आए।
केकड़ी: पंचायत समिति की साधारण सभा में मौजूद जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण।

आधी अधूरी तैयारी पर जताई नाराजगी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बैठक के दौरान अधिकारियों की आधी अधूरी तैयारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि आगामी बैठकों में सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं। क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर हो रहे बिलायती बबूलों से होने वाली दुर्घटनाओं पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत व अन्य विभागों से सामंजस्य बिठाकर बिलायती बबूल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बजरी से भरे ओवरलोड वाहनों के परिवहन पर गहरी नाराजगी जताते हुए परिवहन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जल्दी होगी राजमार्गों की घोषणा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र में रेल की घोषणा हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग की भी जल्द ही घोषणा होगी। अजमेर-कोटा व जयपुर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना से केकड़ी जिले के सभी तालाबों को जोड़ा जाएगा। जिससे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में पीने के पानी के साथ सिंचाई का पानी भी उपलब्ध हो सकेगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES