केकड़ी, 17 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित 33वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जयपुर ने प्रथम, हनुमानगढ़ ने द्वितीय एवं सीकर व चुरू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में बीकानेर ने प्रथम, जयपुर ने द्वितीय एवं चुरू व अलवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने की।
समापन समारोह में ये रहे अतिथि समारोह में अन्तरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर एवं राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत मुख्य अतिथि एवं भारतीय कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष विभोर विनीत जैन, जयपुर कबड्डी संघ के अध्यक्ष मधुर सिंहल, राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के सचिव नरेन्द्र कुमार सम्मरवाल, तकनीकी समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह सिनसिनवार भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं कबड्डी के भीष्म पितामह स्वर्गीय जनार्दन सिंह गहलोत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया।
ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित कबड्डी संघ के सचिव किशनलाल जाट ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता के बालक वर्ग 26 एवं बालिका वर्ग में 22 टीमों ने भाग लिया। अतिथियों ने विजेता—उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आभार कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने जताया। संचालन अन्तरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी ने किया। ध्वजावतरण के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।
इन्होंने किया सहयोग आयोजन में प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट, छोटूलाल गुर्जर, रामस्वरूप झारोटिया, कैलाश जैन, शिवजीराम मीणा, मानसिंह भाटी, व्याख्याता हरिनारायण बीदा, प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया, शारीरिक शिक्षक द्वारका प्रसाद बैरवा, परमेश्वर जाट, रामचन्द्र शर्मा, सुरेश आचार्य, मुकेश कुमार शर्मा, अरविन्द अग्रवाल, राजेन्द्र सुजेडिया, गुलाब चंद मेघवंशी, रामस्वरूप झारोटिया, छोटूलाल गुर्जर, गिरधर सिंह राठौर, सुरेश साहू, अर्पणा नागर, नेहा पाराशर, दिनेश कुमार वैष्णव आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।