Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिपर्यावरण एवं पानी की रक्षा को लेकर आयोजित हुई प्रान्त स्तरीय 'समाधान'...

पर्यावरण एवं पानी की रक्षा को लेकर आयोजित हुई प्रान्त स्तरीय ‘समाधान’ कार्यशाला, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले-हर व्यक्ति ले 5 पौधे लगाने का संकल्प

केकड़ी, 07 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को प्रान्तीय पर्यावरण एवं जल संरक्षण कार्यशाला ‘समाधान’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ भारत माता एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत से हुआ। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय सदस्य पर्यावरण पवन अग्रवाल मार्गदर्शक, ग्रीनमैन विजय पाल बघेल विशिष्ट अति​थि एवं प्रो. डॉ. मधुर मोहन रंगा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष पवन बांगड़ ने की। इस दौरान प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ व पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी कृष्ण प्रकाश सोनी भी मंचासीन रहे।

पेड़ लगाने के लिए किया प्रेरित मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शुद्ध पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही। अन्य वक्ताओं ने पर्यावरण एवं जल की रक्षा के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में चर्चा की तथा प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी दिलीप पारीक ने पौधरोपण और उनके लालन पालन के दौरान आने वाली कठिनाइयों के समाधान के बारे में बताया। शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि कार्यशाला में प्रांत की 18 शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

केकड़ी: दायित्व ग्रहण करती भारत विकास परिषद की नवीन कार्यकारिणी।

पर्यावरण की रक्षा में जुटे कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों का किया सम्मान समाजसेवी व परिषद कार्यकर्ता रामगोपाल सैनी ने बताया कि कार्यशाला के दौरान 100 अथवा 100 से अधिक पौधे लगाने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन सर्वेश विजय ने किया। शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि कार्यशाला से पहले भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सदस्य, पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES