Site icon Aditya News Network – Kekri News

राज्य स्तरीय शिक्षक टीचिंग एड प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर में, शर्मा करेंगे अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व

केकड़ी: शिक्षक टीचिंग एड के बारे में जानकारी देते ब्रजराज शर्मा।

केकड़ी, 14 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आगामी दिनों में जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक ​टीचिंग एड प्रतियोगिता में केकड़ी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रजराज शर्मा संयुक्त अजमेर जिले एवं अजमेर जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह अर्हता उन्हें विज्ञान पार्क शास्त्री नगर जयपुर में जोनल स्तर पर आयोजित टीचिंग एड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्राप्त हुई है।

शर्मा ने तैयार किए है टीचिंग एड ब्रजराज शर्मा ने कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को सरल तरीके से गणित का शिक्षण किस प्रकार कराया जाए, इस पर अपने टीचिंग एड तैयार किए है। ये आशुरचित टीचिंग एड खेल-खेल में विद्यार्थियों को कठिन गणितीय संप्रत्ययों को सिखाने में बेहद उपयोगी है। शर्मा वर्तमान में श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रशासक एवं एमएलडी शिक्षण संस्थान में शिक्षा समन्वयक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।

Exit mobile version