केकड़ी, 31 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने 39.92 लाख रुपए की शराब का गबन करने के मामले में राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल के स्थानीय डिपो में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि गत 23 फरवरी को गंगानगर शुगर मिल की ओर से रिपोर्ट दी गई कि यहां कार्यरत कनिष्ठ लिपिक सुरेन्द्र सिंह ने स्टॉक में रखी 1893 पेटी शराब का गबन किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 39.92 लाख रुपए है। विभाग को आकस्मिक जांच के दौरान स्टॉक में कमी का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। लेकिन आरोपी लिपिक फरार हो गया।
पूछताछ जारी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच माह बाद आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह जाति राजपूत निवासी गोकुलपुरा झोटवाड़ा थाना करघनी जिला जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा गबन की गई मदिरा को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी धोलाराम, एसआई अयूब खान, कांस्टेबल शुभकरण, तेजमल व जीतराम शामिल है।