केकड़ी, 17 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सराना थाना पुलिस ने अवैध रूप से पत्थर का खनन कर परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी ममता शर्मा ने बताया कि गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अवैध पत्थरों से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रुकवाया। चालकों द्वारा खनन से संबंधित वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने तीनों वाहनों को डिटेन कर लिया। पुलिस ने जब्त शुदा वाहनों को सुरक्षा के लिहाज से सराना थाने में खड़ा करवा दिया है।

लगाया जाएगा जुर्माना: मामले में अग्रिम कार्रवाई व जुर्माने के निर्धारण के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी ममता शर्मा, कांस्टेबल जतनलाल, ओमप्रकाश व सरदार ने अहम भूमिका निभाई है।

