Site icon Aditya News Network – Kekri News

दो पेपर देने के बाद रहस्यमय ढंग से गायब हुआ छात्र, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शुरू की खोजबीन

केकड़ी: छात्र की फार्म पौंड में तलाश करते ग्रामीण।

सुरेश रेगर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 16 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में सरवाड़ थाना क्षेत्र के गुंदाली गांव से एक 17 वर्षीय छात्र तीन दिनों से लापता है। सुरेश रेगर नाम का यह छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहा था। वह दो पेपर देने के बाद 14 मार्च को दोपहर में बिना किसी को बताए घर से निकल गया। परिवार ने सरवाड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने गुंदाली और आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों में छात्र की तलाश की।

पुलिस व परिवारजन जुटे तलाश में परिवार और ग्रामीणों ने आसपास के खेतों के फार्म पौंड में भी खोजबीन की। इसके लिए इंजन और ट्रैक्टर की मदद से पानी निकाला गया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। सरवाड़ थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि सुरेश रेगर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रशासन भी अलग-अलग जगहों पर छात्र की तलाश कर रही है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सुरेश अपने पिता का इकलौता पुत्र है।

Exit mobile version