केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में जीएनएम विद्यार्थियों के लिए ‘फेयरवेल एवं फ्रेशर्स पार्टी‘ का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान परिसर सांस्कृतिक छटा व उत्साह के वातावरण से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में जूनियर छात्र-छात्राओं ने नवागंतुक साथियों का स्वागत किया, वहीं सीनियर विद्यार्थियों को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक गोपाल लाल वर्मा मुख्य अतिथि एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग आरयूएचएस जयपुर के नर्सिंग ट्यूटर डॉ. राकेश कुमार जाटव, राजकीय जिला चिकित्सालय के उपनियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़, नर्सिंग अधीक्षक मदन लाल आलोरिया व सहायक लेखाधिकारी मोनू पायक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सेवा भाव की दी प्रेरणा: कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेंद्र बड़ोला ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र सेवा व समर्पण का है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का मूलमंत्र दिया। वहीं अन्य अतिथियों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा मात्र नहीं है, बल्कि यह पीड़ित मानवता की सेवा का सबसे पवित्र माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

विदाई की बेला में हुए भावुक: कार्यक्रम के अंतिम चरण में सीनियर विद्यार्थियों को विदाई दी गई। शिक्षकों व कनिष्ठ साथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्थान का समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन (एंकरिंग) महेंद्र, अंजली, मोनिका एवं सलोनी ने संयुक्त रूप से किया।


