केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान छात्र-छात्राओं को केकड़ी-बघेरा रोड पर स्थित बीसलपुर परियोजना के फिल्टर प्लांट का दौरा कराया गया। वहां उन्होंने पानी के शुद्धिकरण की पूरी प्रक्रिया को करीब से समझा। विद्यार्थियों को जल शोधन के विभिन्न चरणों, जैसे कि पम्पिंग सिस्टम, रासायनिक उपचार व फिल्टरेशन की पूरी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।

परियोजना के महत्व से कराया अवगत: भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता से सवाल-जवाब किए। बीसलपुर परियोजना के इंचार्ज गोपाल सिंह रावत ने विद्यार्थियों को न केवल जल शोधन की वैज्ञानिक प्रक्रिया बल्कि बीसलपुर जल परियोजना के महत्व के बारे में भी गहनता से समझाया। इस दौरान छात्रों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व प्राध्यापक पूजा शर्मा, आकांक्षा पांचाल, लालचंद साहू व नरेश धाकड़ ने किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक ज्ञानवर्धक व उपयोगी अनुभव साबित हुआ।