केकड़ी, 25 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहा सात दिवसीय विशेष शिविर बुधवार को सम्पन्न हो गया। शिविर प्रभारी लालचंद साहू ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने गोद लिए गए ग्राम कोहड़ा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए रैली निकाली तथा गांव वालों को जागरूक किया। इस दौरान उन्हें स्वच्छता के बारे में बताया तथा साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़ ने आभार जताया।
छात्र—छात्राओं ने लगाया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा, रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक
