Tuesday, September 9, 2025
Homeचिकित्साछात्राओं ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ, विशषेज्ञ चिकित्सकों ने दी पोषण...

छात्राओं ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ, विशषेज्ञ चिकित्सकों ने दी पोषण व स्वच्छता की जानकारी

केकड़ी, 08 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के तत्वावधान में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं को संतुलित आहार, स्वच्छता व व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने विशेष रूप से किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलावों व मासिक धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन किया।

दिया व्यक्तिगत परामर्श: इस दौरान छात्राओं का कद, वजन व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। प्रत्येक छात्रा को उसकी स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर व्यक्तिगत परामर्श दिया गया, ताकि वे अपने खान-पान और जीवनशैली में सुधार कर सकें। प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में डॉ. अनुश्री नागर, डॉ. लक्की चौहान, डॉ. साक्षी शर्मा, व डॉ. मीनाक्षी झंगिनिया सहित फाइनल ईयर की मेडिकल छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। आयोजन में प्रधानाचार्या हेमन पाठक स​हित अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES