केकड़ी, 03 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने बुधवार को राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी का फौरी (औचक) निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। जिस पर उन्होंने चिंता जताते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को 10 दिन में सुधार करने के निर्देश दिए है। उपखण्ड अधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि वे व्यक्तिशः संज्ञान लेकर जनहितैषी, सुरक्षित व सेवामयी व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि यहां आने वाले रोगियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। औचक निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा व ड्यूटी ऑफिसर डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

यह मिली खामियां: निरीक्षण के दौरान लैब में कार्यरत टेक्नीशियन बिना यूनिफॉर्म के पाए गए, इसी के साथ वे बिस्तर पर आराम करते हुए मिले। पी.आई.सी.यू. (PICU) जैसे संवेदनशील वार्ड में नर्सिंग कर्मचारी बिना यूनिफॉर्म व निवारक संसाधनों (PPC) के मिले। चिकित्सालय परिसर में कचरापात्र व्यवस्था क्षीण पाई गई। कमरा संख्या 56 के बाहर सहित विभिन्न जगहों पर कचरा कचरापात्र के बाहर पड़ा मिला। आपातकालीन विभाग व पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में डस्टबिन बिना डस्टबिन बैग एवं कवर के पाए गए। महिला सुरक्षा गार्ड लंबे समय से अनुपस्थित चल रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में खामी उजागर हुई। वहीं ड्यूटी ऑफिसर कक्ष में फीडबैक रजिस्टर व ड्यूटी चार्ट नहीं मिला।