केकड़ी, 13 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने बुधवार को अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने, अस्पताल परिसर में सफाई की समुचित व्यवस्था रखने एवं चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की बात कही तथा चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़ एवं चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।