Site icon Aditya News Network – Kekri News

उपखंड अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

केकड़ी: जूनियां पीएचसी का निरीक्षण करते एसडीएम सुभाष चन्द्र हेमानी।

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) जूनिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं व हीट वेव (लू) से निपटने की तैयारियों एवं दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हेमानी ने हीट वेव से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की तथा केंद्र पर उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया।

कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश इस दौरान हेमानी ने कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने जोर दिया कि सभी कर्मचारी समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने वाली हर तरह की सुविधाओं को नियमित बनाए रखें। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिना किसी बाधा के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

Exit mobile version