
केकड़ी, 28 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आरएएस सुभाष चंद्र हेमानी केकड़ी के नए उपखंड अधिकारी होंगे। वे वर्तमान उपखंड अधिकारी विकास पंचोली का स्थान लेंगे। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने इस संबंध में मंगलवार देर रात को एक आदेश जारी किया है। केकड़ी के नवनियुक्त उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी वर्तमान में झालावाड जिले के असनावर में उपखंड अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। हेमानी पूर्व में सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है।
रुयल ने नहीं संभाला पदभार गौरतलब है कि वर्तमान उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली का स्थानांतरण गत सप्ताह उपखंड अधिकारी इटावा (कोटा) के पद पर किया गया था तथा पंचोली की जगह सूरजगढ़ (झुंझुनू) के उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल को केकड़ी लगाया गया था। लेकिन दयानंद रुयल के केकड़ी आने से पहले ही उनका तबादला वापस सूरजगढ़ (झुंझुनू) के उपखंड अधिकारी के पद पर हो गया।