केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी निवासी सुहानी विजय पुत्री रामबाबू सागरिया एवं मान्या कोडवानी पुत्री हरीश कोडवानी ने आईसीडब्ल्यूएआई द्वारा आयोजित सीएमए इंटर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार एवं शहर का नाम रोशन किया है। सुहानी एवं मान्या ने सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन के बलबूते इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है। गौरतलब है कि दोनों छात्राओं ने पूर्व में आन एकेडमी विद्यालय में पढ़ाई की है।
सुहानी एवं मान्या ने पाया अहम मुकाम, नियमित अध्ययन के बलबूते हासिल हुई सफलता
