Site icon Aditya News Network – Kekri News

एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में समर कैंप का भव्य समापन, बच्चों ने सीखे नए कौशल

केकड़ी: समर कैंप के समापन समारोह में मौजूद प्रतिभागी एवं अतिथि।

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहे दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने अपनी सीखी हुई गतिविधियों और कौशल का प्रदर्शन किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु कुमार शर्मा मुख्य अतिथि एवं एकेडमी के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, प्रतिभा दुबे, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रजराज शर्मा, प्रधानाचार्या संगीता कुमावत व विनीता जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट, चित्रकला और मेहंदी की कलात्मक रचनाओं का निरीक्षण कर उनकी सराहना की।

अतिथियों ने दिया प्रेरक उद्बोधन: डॉ. अविनाश दुबे ने बच्चों में उत्साह भरते हुए नई चीजें सीखने की प्रेरणा दी। बच्चों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कैंप में क्या नया सीखा। जूनियर डांस ग्रुप ‘ए’ के बच्चों ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद, सीनियर ग्रुप के बच्चों ने भी शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रजराज शर्मा ने बच्चों को प्रतियोगिताओं और खेलों के महत्व के बारे में बताया। जूनियर डांस ग्रुप ‘बी’ के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विष्णु कुमार शर्मा ने पिस्टल शूटिंग, राइफल शूटिंग, आर्चरी और सेल्फ-डिफेंस जैसी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को आत्मनिर्भर बनने एवं देश के प्रति प्रेम की भावना रखने का संदेश दिया।

सम्मान और विदाई: शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल एवं सभी गतिविधियों के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीनियर डांस ग्रुप ‘बी’ ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इंग्लिश स्पोकन गतिविधि के बच्चों ने अंग्रेजी में अपना परिचय दिया और वार्तालाप किया, जिससे उनके भाषा कौशल का प्रदर्शन हुआ। अंत में बच्चों को फ्रूटी वितरित की गई। शिविर की व्यवस्था अनुराग पाराशर व हनुमान मेघवंशी ने संभाली, जबकि कार्यक्रम का संचालन सुनीता पारीक व प्रगति जोशी ने किया। मीडिया प्रभारी की भूमिका रामराज कुम्हार व शैतान बैरवा ने निभाई।

Exit mobile version