Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर जिले में तीन दिन तक होंगे कार्यक्रम

केकड़ी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पौधरोपण करते पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल।

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर केकड़ी जिले में तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन सोमवार को जिला पुलिस के तत्वावधान में अजमेर रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी बंसल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी है। वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है। औद्योगिक प्रगति के कारण पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है। वृक्षों से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायता मिलती है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सीआई कुसुमलता, सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सदर थानाधिकारी भंवरलाल, सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी, ग्राम रक्षक व महिला सखी कुशपाल, प्रियंका देवी, मेहराज, शम्भूदेवी व कृष्णा देवी एवं विभिन्न थानों के स्टॉफ सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी एवं सीएलजी व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। एसपी बंसल ने बताया कि अभियान के दौरान केकड़ी जिलान्तर्गत विभिन्न थानों एवं चौकियों में भी सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कुल 250 पौधे लगाए गए।

Exit mobile version