केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रामस्नेही सम्प्रदाय के स्वामी रामचरण महाराज का 304वां जन्म जयंती महोत्सव पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा में विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 25 फरवरी से 29 फरवरी तक विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य रामदयाल महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित महोत्सव की तैयारियों को लेकर संत जगवल्लभ राम महाराज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। समिति के निरंजन तोषनीवाल ने बताया कि 5 दिन तक चलने वाले महोत्सव के दौरान सत्संग, पधरावणी, भंडारा समेत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नवनिर्मित भवनों का होगा लोकार्पण इस अवसर पर नवीन सत्संग भवन एवं संत निवास का लोकार्पण भी स्वामी रामदयाल महाराज के कर कमलों से किया जाएगा। बैठक में आनन्दीराम सोमाणी, शोभाराम माली, गंगाराम माली, रामगोपाल माली, हरिशंकर विजय, शंकर माली, हरिप्रसाद सोमाणी आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर महेंद्र शर्मा, श्यामस्वरूप उपाध्याय, मोनू माली, तुलसीराम विजय, अतुल दाधीच, भगवान शाक्य, भागचंद सैनी सहित अनेक रामस्नेही उपस्थित रहे। अतुल दाधीच ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 8.30 से 9 बजे तक वाणी जी का पाठ एवं सुबह 9 बजे से 10 बजे तथा सायं 7.30 से 10 बजे तक प्रवचन होंगे।
