Thursday, May 1, 2025
Homeचिकित्सापुष्य नक्षत्र में 928 बच्चों को पिलाई स्वर्णप्राशन दवाई, बीमारियों में मिलती...

पुष्य नक्षत्र में 928 बच्चों को पिलाई स्वर्णप्राशन दवाई, बीमारियों में मिलती राहत, रोग प्रतिरोधक क्षमता में होता इजाफा

केकड़ी, 16 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गोशाला संस्थान एवं डाबर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को दिवंगत नंदलाल सैनी की स्मृति में अजमेरी गेट स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 6 से 16 वर्ष तक के कुल 928 बच्चों को पुष्य नक्षत्र में दवाई पिलाई गई। शिविर का शुभारम्भ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रंजना जैन, डॉ. कमलेश शर्मा, बढ़ते कदम संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक आदि ने भगवान धन्वंतरी के छायाचित्र पर पुष्प माला पहनाकर किया। शिविर प्रभारी डॉ. विकास गजराज ने बताया कि स्वर्णप्राशन दवा के सेवन से कई बीमारियों में राहत मिलती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। यह कार्यक्रम प्रतिमाह पुष्य नक्षत्र में आयोजित किया जाता है।

केकड़ी: स्वर्णप्राशन दवाई पीने के लिए लगी बच्चों की कतार।

इन्होंने किया सहयोग आयोजन में बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के व्यवस्था प्रमुख आनंदी राम सोमानी, रामगोपाल सैनी, मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान, रामगोपाल सैनी, राकेश तोषीनीवाल, राजेंद्र बियानी, रामनिवास छिपा, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, भगवान शाक्य, डॉ विनीत कुमार जैन व डॉ प्रीति भट्ट समस्त चिकित्सालय स्टॉफ एवं औषधि निर्माण में सत्यनारायण बैरागी समेत अन्य ने सेवाएं दी। इसी के साथ दवा पिलाने में शैलेंद्र जोशी, मुकेश कुमार नागर, पूनम सांवरिया, जीविधा, देवेंद्र लावा, कैलाश बिश्नोई, संजय नीमामा, खुशबू शेखावत, खुशबू रोज, मुस्कान टुटेजा, विकास मीणा, रोहित शर्मा, पवन कुमार सैनी, मुनेश कुमार, अंकिता, गोपाल, साक्षी गोयल, तनुज अग्रवाल, मीनल, कोमल, रंजना व प्रियंका शर्मा आदि ने भी सहयोग किया।

RELATED ARTICLES