केकड़ी, 12 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति एवं छात्रावास प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अजमेर रोड स्थित वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय शैक्षिक संस्थान एवं छात्रावास परिसर में मारुतिनन्दन पाटोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभा सम्मान, भामाशाह सम्मान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह की शुरुआत सुंदरकांड पाठ से हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया।

विधायक गौतम ने की शिरकत: मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक शत्रुघ्न गौतम ने छात्रावास भवन में हॉल निर्माण के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए तथा नगर पालिका कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। शुरूआत में छात्रावास समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर, सचिव गोपीकिशन वैष्णव, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर वैष्णव (बघेरा), संरक्षक गोपालदास वैष्णव (गुलगांव), परमेश्वर वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव सहित समाज के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन गोपीकृष्ण वैष्णव ने किया।

प्रतिभाओं को नवाजा: समारोह के दौरान छात्रावास भवन निर्माण में सहयोग देने वाले तीन प्रमुख भामाशाहों एवं 150 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों जिन्होंने कक्षा 8, 10, 12 एवं स्नातक परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए उनका भी सम्मान किया गया। इसी के साथ राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं, समाजसेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले समाजबंधुओं एवं नवीन ट्रस्टियों तथा अजमेर, बिजयनगर, भिनाय, देवली, गुलाबपुरा, नसीराबाद, डिग्गी, शाहपुरा, अरांई, पीसांगन, किशनगढ़, ब्यावर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए वैष्णव समाज के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। मंगल आरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
