Sunday, September 7, 2025
Homeक्राइम न्यूजटैंकर बना काल, सड़क हादसे ने छीनी दो बच्चों के पिता की...

टैंकर बना काल, सड़क हादसे ने छीनी दो बच्चों के पिता की जान, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, परिवार में मातम छाया

केकड़ी, 04 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना इलाके में गुरुवार देर शाम गुलगांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त पूरी तरह सुरक्षित बच गया। पुलिस ने शव को सावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि अजमेर-कोटा राजमार्ग पर खारी नदी के पुलिया के पास यह हादसा हुआ। केकड़ी की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने सावर की ओर से जा रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर तोड़ा दम: हादसे में बाइक सवार सूरजकरण उर्फ कजोड़ कहार (30) पुत्र छोटू कहार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद टैंकर का टायर युवक के सिर से निकल गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हादसे में मृतक का एक पैर कटकर 10 फीट दूर जा गिरा। हालांकि बाइक पर सवार उसका दोस्त मेवाराम कहार पुत्र भैरूलाल कहार चमत्कारिक रूप से बच गया। उसे खरोंच तक नहीं आई। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है।

केकड़ी: हादसे के बाद आवश्यक कार्रवाई करती सावर पुलिस।

बहन से गेहूं लेकर लौट रहा था युवक: मृतक सूरजकरण धून्धरी का रहने वाला था तथा चिनाई मिस्त्री का काम करता था। वह अपनी बहन से गेहूं लेने के लिए सावर गया था। बारिश के कारण उसके गांव का सीधा रास्ता बंद था। इसलिए वह मीणों का नयागांव होते हुए अपने दोस्त के साथ बाइक पर गेहूं का कट्टा लेकर लौट रहा था। इसी दौरान वह खारी नदी के पास हादसे का शिकार हो गया। मृतक अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गया है। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES