Site icon Aditya News Network – Kekri News

आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत पर निबंध प्रतियोगिता, तनुश्री ने मारी बाजी, बिरसा मुंडा दिवस पर किया पोस्टर कला का प्रदर्शन

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विद्यार्थियों के कौशल विकास व राष्ट्रीय संकल्पों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।’आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘विकसित भारत @ 2047’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश के भविष्य की अपनी परिकल्पना को कलमबद्ध किया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए इसे विद्यार्थियों के कौशल उभारने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने विशेष रूप से विकसित भारत की परिकल्पना के स्वरूप पर विस्तार से चर्चा की तथा विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्यों ने आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर प्रकाश डाला।

विकसित भारत की परिकल्पना पर डाला प्रकाश: सहायक आचार्य आनंद पाराशर ने विशेष रूप से आजादी के 100 वर्ष बाद के विकसित भारत के भविष्य पर अपने विचार रखे। निबंध प्रतियोगिता में सहायक आचार्य ज्योति मीना, तनु बसवाल, विकास कुमार, आनंद पाराशर व शहजाद अली ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निबंध प्रतियोगिता में तनुश्री पांडे ने प्रथम, मनीषा शेखावत ने द्वितीय एवं दानिश अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के साथ स्वतंत्रता सेनानी व जनजातीय गौरव भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दानिश अली, प्राची गर्ग, कृष्णा जांगिड़, तनुजा चौधरी सहित कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया एवं अपने कलात्मक माध्यम से बिरसा मुंडा के योगदान को दर्शाया।

Exit mobile version