Site icon Aditya News Network – Kekri News

इंडियन राउंड व रिकर्व राउंड में टारगेट पर लगाए निशाने, खिलाड़ियों में नजर आया उत्साह

केकड़ी: जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में लक्ष्य पर निशाना लगाते खिलाड़ी।

केकड़ी, 24 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता 2024 में मंगलवार को 17 वर्षीय 30 मीटर व 40 मीटर इंडियन राउंड, 19 वर्षीय 30 मीटर व 50 मीटर इंडियन राउंड एवं 17 वर्षीय व 19 वर्षीय रिकर्व राउंड प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

इन्होंने किया सहयोग प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता में तकनीकी सलाहकार एवं सचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, सदस्य सद्दाम हुसैन, शकुंतला सागर, कृष्णा जांगिड़, छोटू लाल गुर्जर, निर्णायक अयूब खान, आसाराम गुर्जर, भगवान सिंह आदि ने सहयोग किया। संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे ने आयोजन से जुड़े प्रतिभागियों, चयनकर्ताओं, निर्णायकों आदि का आभार जताया।

Exit mobile version