Site icon Aditya News Network – Kekri News

शिक्षक ने कक्षा 10 के छात्र के साथ की बेरहमी, टेस्ट में कम नंबर आने पर की पिटाई, परिजन ने पुलिस में दी शिकायत

केकड़ीः शिक्षक की पिटाई से छात्र की कमर पर बने चोट के निशान।

केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागोला में एक शिक्षक की क्रूरता का मामला सामने आया है। प्रथम टेस्ट में कम नंबर आने पर कक्षा 10 के एक छात्र को शिक्षक ने लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा जिससे छात्र की कमर पर चोट के गहरे निशान आ गए। घटना के बाद परिजन छात्र को भिनाय अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के बाद परिजन ने भिनाय थाने में शिक्षक दीपक जाट के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज करने की रिपोर्ट दी है।

तालाबंदी की दी चेतावनी: छात्र की मां ने शिकायत में बताया कि शिक्षक ने उनके बेटे के सिर, हाथ, कमर व पैरों पर बुरी तरह से मारा। जिससे उसके गंभीर चोटें आई। जब परिजन ने शिक्षक से इस बारे में बात की तो शिक्षक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तू चाहे जहां शिकायत कर ले, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने शुक्रवार को स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

इनका कहना है: इस मामले पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना गौड़ का कहना रहा कि सभी विद्यार्थियों का दिमाग बराबर नहीं होता है। किसी के कम तो किसी के ज्यादा नंबर आते हैं। विद्यार्थियों के साथ मारपीट करना कानूनी अपराध है। उन्हें अभिभावक से शिक्षक दीपक जाट के खिलाफ शिकायत मिली है। शिक्षक दीपक जाट पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version