Thursday, October 16, 2025
Homeशिक्षाशिक्षकों ने की ओपीएस जारी रखने की मांग, एसडीएम को सौंपे ज्ञापन...

शिक्षकों ने की ओपीएस जारी रखने की मांग, एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में लिखा—छलावा है यूनिफाइड पेंशन स्कीम

केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केंद्र सरकार की ओर से कार्मिकों के लिए लागू की गई यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) के विरोध में अखिल भारतीय सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने बुधवार को उपखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांगों से अवगत कराया। प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ.विष्णु कुमार तेली व प्रदेश उपसभा अध्यक्ष कैलाश चंद गौड़ ने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित यूपीएस कर्मचारियों के साथ छलावा हैं।

चार मांगे है प्रमुख राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील संघ के जिलाध्यक्ष रामधन जाट ने बताया कि 18 सितंबर को जिले के सभी ब्लॉकों पर शिक्षकों ने यूपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा कार्मिकों के लिए लाई गई यूपीएस राज्य में कर्मचारियों पर लागू नहीं की जाएं, स्थानांतरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी अध्यापकों का तबादला किया जाए, पिछले 4 वर्षों की बकाया पदोन्नति जल्दी की जाए एवं शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।

आंदोलन की दी चेतावनी ब्लॉक अध्यक्ष गणेश लाल पारीक व गोपाल लाल वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार अपने कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना दे रही हैं। उसे निरन्तर जारी रखा जाएं। इसमें फेरबदल किया गया तो शिक्षक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर रोडूलाल बैरवा, बाबूलाल कोली, श्योजीराम बैरवा, रामलाल जाट, गोपाल लाल वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव, दिनेश पंवार, धीरेंद्र चांवला, कैलाश झारोटिया, हंसराज झारोटिया, श्रीराम बैरवा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES