केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देश पर शनिवार को केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत ने ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सा संस्थानों व अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जूनिया व बघेरा का निरीक्षण किया तथा हीट वेव व गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा स्टाफ को निर्देशित किया।
जांची भोजन की गुणवत्ता इसी क्रम में तहसीलदार राजपूत ने जूनियां स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भोजन करने आए व्यक्तियों के साथ स्वयं भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। इसके उपरांत उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई के संचालक और कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।