केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तहसीलदार बन्टी राजपूत ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मेवदाकलां व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, बघेरा का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मेवदालकलां पर नर्सिंगकर्मी उपस्थित मिले। तहसीलदार ने अस्पताल प्रभारी को आवश्यक व्यवस्था एवं साफ सफाई करने निर्देश दिए। वहीं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बघेरा में चिकित्सक कक्ष, दवाई काउंटर, लेबर रूम, ओपीडी कक्ष, टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डाॅ. मनोज जाटावत अनुपस्थित मिले।
सुविधाओं की जानकारी ली तहसीलदार ने भर्ती मरीजों एवं प्रसूता से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। तहसीलदार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। अस्पताल प्रभारी को अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए निर्देशित किया। इसके बाद तहसीलदार ने बघेरा अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।