Tuesday, July 15, 2025
Homeशासन प्रशासनतहसीलदार ने किया बढ़ते कदम गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

तहसीलदार ने किया बढ़ते कदम गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तहसीलदार बंटी राजपूत ने शुक्रवार को कादेड़ा रोड़ पर संचालित बढ़ते कदम गौशाला संस्थान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अनीता कुमावत, पशुधन सहायक रामसिंह चौधरी, विष्णु खटीक आदि मौजूद रहे। उन्होंने गोशाला का निरीक्षण कर पशुओं के लिए छाया, पानी, चारे आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गोशाला के सचिव राजेन्द्र बियानी व कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल ने अधिकारियों को गौमाता के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं से अवगत कराया। तहसीलदार ने गौशाला में सरकार द्वारा निर्देशित दस्तावेज की जांच की, जो पूर्ण रूप से भरे पाए गए।

गौवंश की जांच की उन्होंने गोमाता के चारे व पानी के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं पर संतोष जताया तथा गोशाला में वर्षा ऋतु में पौधरोपण व औषधीय पौधे लगाने की बात कही। गोशाला में हरा चारा, कुटी, खाखला, तूड़ी,गुड, का पर्याप्त चारा पाया गया। पशु चिकित्साधिकारी ने गौवंश की जांच की। तीन वर्ष से बड़े 298 गौवंश तथा तीन वर्ष से छोटे 186 गौवंश, कुल 484 गौवंश मिले। जिसमें दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को छोड़ कर सभी स्वस्थ पाए गए। उन्होंने चारे के लिए अतिरिक्त भंडारण के लिए बन रहे गोदाम का भी अवलोकन किया।

RELATED ARTICLES