Sunday, September 7, 2025
Homeदेशतेजा मेला 2025: हास्य, श्रृंगार व राष्ट्रवाद के गीतों से सजी काव्य...

तेजा मेला 2025: हास्य, श्रृंगार व राष्ट्रवाद के गीतों से सजी काव्य निशा, कवियों ने मोहा श्रोताओं का मन

केकड़ी, 01 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तेजा मेले के अवसर पर नगर पालिका केकड़ी के तत्वावधान में रविवार रात्रि को पालिका रंगमंच पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य निशा की शुरूआत में प्रयागराज की प्रीति पाण्डे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कवि कमलेश शर्मा केकड़ी, सुरेश कुमार लावा, मनोज गुर्जर मावली, सुनिल व्यास कांकरोली व हीरामणि वैष्णव छत्तीसगढ़ ने हास्य, व्यंग्य की चुटकियों से श्रोताओं को लोटपोट किया। स्थानीय कवि देवकरण मेघवंशी ने राजस्थानी गीत सुनाए। वहीं प्रीति पाण्डे ने श्रृंगार रस के गीत सुना कर युवा वर्ग को आहे भरने के लिए मजबूर कर दिया।

जगाई राष्ट्रवाद की अलख: जयपुर के केसरदेव मारवाड़ी ने हास्य व्यंग्य के किस्से सुनाकर लोगों को जमकर ठहाके लगवाए। पत्रकार सुरेन्द्र जोशी ने डॉ. विष्णु सक्सेना के मुक्तक सहित अन्य रचनाएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन को परवान चढ़ाया भीलवाड़ा के योगेन्द्र शर्मा ने। उन्होंने अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं में राष्ट्रवाद की अलख जगाई। इस दौरान पूरा सदन भारत माता की जयकारों से गूंज उठा। लोग काफी देर तक तालियां बजाते रहे और वंस मोर वंस मोर चिल्लाते रहे। मंच संचालन करते हुए हास्य व्यंग्यकार कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने हास्य के मुक्तक, राजस्थानी गीत, छन्द सहित अन्य रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी। 

केकड़ी: कवि सम्मेलन की शुरूआत में दीप प्रज्जवलन करते अतिथि।

दीप प्रज्जवलन से हुई शुरूआत: कवि सम्मेलन की शुरूआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, रामकिशन गुर्जर, सत्यनारायण चौधरी, देवव्रत सिंह राठौड़, रोहित जांगिड़, एमएलडी संस्थान के सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, सुभाष भाल, पंचायत समिति सदस्य घनश्याम आचार्य, पूर्व पार्षद जब्बार खान, मोहन लाल रेगर, महेन्द्र रेगर, अमराव सिंह सोलंकी, सुरेश सैन, रोहन राठी सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में बडी संख्या में महिला-पुरूष एवं आसपास के गांवों से आए ग्रामीण मौजूद थे। संचालन पूर्व पार्षद सुरेन्द्र जोशी ने किया।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद विनोद आचार्य, जुबीन खान, नदीम अख्तर, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, किशनलाल गुर्जर, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष, मेला संयोजक, नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य पार्षदों व पालिकाकर्मियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में मौजूद अतिथि व दर्शक।

तेजा दरबार व पगड़ी बंधन समारोह मंगलवार को: ईओ मनोज मीणा ने बताया कि 01 सितम्बर को सायं 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गोकुल शर्मा सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। दिनांक 02 सितम्बर को दोपहर 2 बजे पगड़ी बंधन एवं मुख्य उत्सव तेजा दरबार तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 02 सितम्बर एवं 03 सितम्बर को सायं 7 बजे से तेजाजी का मारवाड़ी खेल प्रस्तुत किया जाएगा। 

RELATED ARTICLES