Thursday, August 28, 2025
Homeखेलकूदतेजा मेला 2025: कबड्डी व कुश्ती का महासंग्राम शुरू, बुधवार को होगा...

तेजा मेला 2025: कबड्डी व कुश्ती का महासंग्राम शुरू, बुधवार को होगा समापन

केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मंडल केकड़ी द्वारा आयोजित विराट तेजा मेला 2025 के तहत मंगलवार को महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। समारोह में पूर्व विधायक गोपाल धोबी मुख्य अतिथि एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विष्णु साहू एवं भाजपा शहर उपाध्यक्ष सुरेश बैरवा भी मौजूद थे। शुरूआत में अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।

पालिकाकर्मियों की टीम रही विजेता: पुरूष कबड्डी का पहला मुकाबला पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व मेला संयोजक कैलाश चौधरी (पार्षदों) एवं अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा (पालिका कर्मचारियों) की टीम के मध्य खेला गया। जिसमे पालिकाकर्मियों की टीम विजयी रही। पार्षदों की टीम में पार्षद नवल दाधीच, विनोद आचार्य व नदीम अख्तर एवं पार्षद प्रतिनिधि रितेश जैन, प्रीतम जैन, संजय बेनीवाल व सत्यनारायण माली तथा पालिकाकर्मियों की टीम में विमल कुमार दाधीच, भागचंद बैरवा, शशिकांत दाधीच, राकेश कुमार पारीक, देवेन्द्र जाट, करतार मीणा व सत्यनारायण माली शामिल रहे।

कुश्ती दंगल का उठाया लुत्फ: इस मुकाबले के बाद महिला व पुरुष वर्ग के कई रोमांचक मुकाबले हुए। शाम को पटेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय दंगल (कुश्ती) का शुभारंभ किया गया। जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। सभी कार्यक्रमों का संचालन सुरेंद्र जोशी ने किया। खेल प्रतियोगिताओं का समापन बुधवार को होगा। महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन नगर पालिका रंगमंच एवं अंतर्राष्ट्रीय दंगल (कुश्ती) का समापन पटेल मैदान में होगा। समापन से पहले पालिका रंगमंच पर कबड्डी एवं पटेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय दंगल (कुश्ती) के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

RELATED ARTICLES