Site icon Aditya News Network – Kekri News

हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे तेजाजी दशमी का पर्व, शोभायात्रा में गूंजेंगे लोक देवता तेजाजी के जयकारे

केकड़ी: जाट समाज की बैठक में मौजूद समाजबंधु।

केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जाट समाज की बैठक का आयोजन अजमेर रोड स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में किया गया। बैठक में आगामी 02 सितम्बर को तेजा दशमी का पर्व पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय किया गया। इस अवसर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में तेजा दशमी के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया तथा समाजबन्धुओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आने वाली अलगोजा मण्डलियों को घण्टाघर पर एकत्रित करने की सहमति बनी। जहां से शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।

निकलेगी भव्य शोभायात्रा: जाट समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि शोभायात्रा घण्टाघर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए तेजाजी मंदिर परिसर पहुंचेगी। शोभायात्रा में तेजाजी महाराज की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। रास्ते भर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी तथा जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए जाएंगे। शोभायात्रा में शामिल होने वाले समाजबन्धु पारम्परिक धोती कुर्ते की पोशाक धारण करेंगे। इस मौके पर तेजाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र के किसानों व पशुओं की खुशहाली की कामना की जाएगी। बैठक में समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version