केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का जिला स्तरीय अस्थाई कार्यालय जन्माष्टमी के दिन शुरु होगा। सोसायटी की पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान के निर्देश एवं राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ की स्वीकृति से सोसायटी का कार्यालय अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के भवन में खोला जा रहा है। कार्यालय का उद्घाटन सोमवार सुबह 11.15 बजे केकड़ी में विराजित रामस्नेही संत ललित राम महाराज एवं संत ईश्वर राम महाराज के कर कमलों से होगा।
सोमवार को शुरु होगा रेड क्रॉस सोसायटी का अस्थाई कार्यालय, संत ललितराम व संत ईश्वरराम करेंगे शुभारम्भ
