Site icon Aditya News Network – Kekri News

बनास नदी की 27 साल पुरानी पुलिया बनी खतरा, कभी भी बन सकती है बड़े हादसे का सबब

केकड़ी: बनास नदी की पुलिया पर बने जानलेवा गड्ढे व बाहर निकले सरिए।

केकड़ी, 01 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के अंतिम छोर पर स्थित नापाखेड़ा गांव के पास बनास नदी पर बनी 27 साल पुरानी पुलिया अब जानलेवा साबित हो रही है। कई स्थानों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी यह पुलिया कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। एक किलोमीटर से भी अधिक लंबी एवं 50 फीट गहरी यह पुलिया अजमेर को कोटा और देश के कई प्रमुख राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब से सीधा जोड़ती है। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर रोजाना सैकड़ों भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही होती है।

जानलेवा गड्ढे व बाहर निकले सरिए: पुलिया की हालत इतनी खराब है कि इसके बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों से पुलिया निर्माण में इस्तेमाल किए गए लोहे के सरिए बाहर निकल आए है। जो छोटे वाहनों खासकर मोटरसाइकिल चालकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहे है। हाल ही में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की इन गड्ढों के कारण हुए हादसे में मौत हो गई थी। भारी वाहनों के आमने-सामने आने पर पुलिया पर अक्सर जाम लग जाता है। जिससे यात्रियों में डर का माहौल रहता है।

वसूला जा रहा है टोल टैक्स: यह आश्चर्य की बात है कि इस खस्ता हाल पुलिया पर भी वाहन चालकों से भारी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। लेकिन पुलिया की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। इस महत्वपूर्ण पुलिया की अनदेखी से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे जान-माल का भारी नुकसान होने की आशंका है। स्थानीय लोग तथा वाहन चालक लगातार इसकी मरम्मत की मांग कर रहे है। ताकि भविष्य में होने वाले किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को टाला जा सके।

Exit mobile version