Saturday, September 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसूने मकान में चोरी करने वाला फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी...

सूने मकान में चोरी करने वाला फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तय किया हजारों किलोमीटर का सफर

केकड़ी, 12 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने सूने मकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले फरार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि बालाजी नगर बघेरा रोड निवासी प्रकाश चंद्र ने गत 5 नवंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए पारोली गया हुआ था। जब वह 3 नवंबर को वापस घर लौटा, तो उसे मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से नकदी, बच्चों के चांदी के कड़े-पाजेब, पत्नी के कड़े, नाक की लौंग, बिछुड़ी व ब्रेसलेट आदि चुरा लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी भट्टा कॉलोनी निवासी इमरान पुत्र इस्लाम शाह को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने लगातार बदला ठिकाना: पुलिस पूछताछ के दौरान इमरान ने बताया कि यह वारदात उसने अपने बड़े भाई इंसाफ उर्फ ताला व फारूक उर्फ कालू के साथ मिलकर की थी। इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी इंसाफ उर्फ ताला की तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की मदद से इंसाफ उर्फ ताला को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी इंसाफ उर्फ ताला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस अब आरोपी से चुराए गए सामान व वारदात में इस्तेमाल किए गए औजारों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।

दर्ज है डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण: पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर नकबजन है तथा केकड़ी शहर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ केकड़ी शहर, टोडारायसिंह, मालपुरा, रामगंज अजमेर, कोतवाली अजमेर, नसीराबाद सिटी, सरवाड़, सावर, क्रिश्चयनगंज अजमेर, अलवर गेट अजमेर सहित विभिन्न थानों में 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने बताया कि उसने फरारी के दौरान भीलवाड़ा, कोटा व जयपुर में समय बिताया था। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल मदन लाल, कांस्टेबल महेन्द्र व राजेन्द्र ने अहम भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES