Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजजीवन भर का दर्द दे गया हादसा, ट्रेलर व बोलेरो की भिड़ंत...

जीवन भर का दर्द दे गया हादसा, ट्रेलर व बोलेरो की भिड़ंत में जीजा की मौत, साला गंभीर घायल

केकड़ी, 28 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में ट्रेलर और बोलेरो की भिडंत में बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों रिश्ते में जीजा साला है। हादसा शुक्रवार रात को जयपुर भीलवाड़ा बाइपास मार्ग पर बागवान होटल के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

केकड़ी: हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बोलेरो जीप।

जयपुर भीलवाड़ा बाइपास पर हुआ हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार उगाई निवासी जीजा सुरेश जाट पुत्र रामगोपाल जाट व उगानखेड़ा निवासी महावीर जाट पुत्र बच्छराज जाट बोलेरो में सवार होकर जयपुर से अपने गांव आ रहे थे। बागवान होटल के पास ट्रेलर व बोलेरो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में जीजा की मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया।

केकड़ी: हादसे में मृत सुरेश की फाइल फोटो।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच दुर्घटना में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायल को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES